संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महाराष्ट्र मे उठी राजनीतिक उथल पुथल के पीछे क्या वजह है ??

चित्र
महाराष्ट्र में इन दिनों उठी राजिनित उथल पुथल अब और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है ।  महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट बढ़ गया है बागी नेता एकनाथ शिंदे कई विधायकों को अपने तरफ करके पाला बदलने के फिराक में हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आधिकारिक आवास खाली कर दिया और मातोश्री चले गये .शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे आज गुवाहाटी में सभी समर्थक विधायकों के साथ मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए नोटिस भी जारी किया जा सकता है. एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में शरण लिये हुए हैं. एक नाथ शिंद के साथ ना सिर्फ शिवसेना के नेता बल्कि निर्दलीय विधायकों को भी समर्थन है, निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार और गीता जैन गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंची हैं. वीडियो में बागी विधायक अपनी नाराजगी का कारण बता रहे हैं मुख्य रूप से वह शिवसेना का गठबंधन कांग्रेस और राकपा के साथ नहीं चाहते. शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि हमने डिप्टी स्पीकर (म

भारत को क्यों छोड़ रहे अमीर लोग |

800 हजार भारतीय अमीर  इस साल देश छोड़ के विदेशों मे बस जाएंगे | इन दिनों एक खबर खूब चर्चा मे है |जिसमे एक सर्वे मे सामने आया की भारत के उच्चतम आमदनी की श्रेणी मे आने वाले लोग जिन्हे आसान भाषा मे कहे तो जिनकी संपाती अरबों मे है ऐसे 8000 भारतीय  इस साल(2022) देश छोड़ के विदेसों मे बस जाएंगे | "> आखिर क्या वजह ? : हेनले ग्लोबल सिटीजन्स रिपोर्ट के अनुसार, कई अमीर भारतीय महामारी के दौरान यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व के देशों में चले गए और लगभग 8,000 हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNWI) के 2022 में भारत छोड़ने की उम्मीद है। दुनिया।;रिपोर्ट यह भी बताती है कि 2019 की तुलना में 2022 में संख्या में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जब उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्तियों का शुद्ध घाटा 7,000 था हालाँकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत हर साल प्रवास से होने वाले नुकसान की तुलना में कहीं अधिक नए करोड़पति पैदा करता है। ;दक्षिण अफ्रीका में स्थित एक वैश्विक धन खुफिया फर्म न्यू वर्ल्ड वेल्थ के शोध प्रमुख एंड्रयू एमोइल्स ने भी बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भारत में संपन्न व्यक्तियों के लौटने का रुझान

नुपुर शर्मा पूरा विवाद, आखिर क्या वजह है ,जो नूपुर शर्मा का पुत्तला लटका दिया गया |कौन है नुपुर शर्मा? हिंदी

चित्र
       दोस्तों आखिर क्या वजह है जो ,नूपुर शर्मा का पुतला भरें बाजार मे लटकाया गया ,और क्या वजह है ,जो उनका विरोध देश से लेके दुनिया भर के कई देशों मे हो रहा है |   मोहम्मद पेगम्बर पर की थी टिप्पणी । नूपुर शर्मा ने  इंडिया टू डे  के साथ  एक डिबेट शो में सामने बैठे पैनलिस्ट मौलाना ने कहा था की " ज्ञानवापी मस्जिद मे मिला ढ़ाचा एक   फुव्वारा है ,और अगर हिन्दू कहते है वो शिवलिंग है , तो इस हिसाब से सड़कों पर लगा हर फुव्वारा एक शिवलिंग है "ऐसा कह कर मौलाना हिंदुओं की भावनाओ को ठेस पहुंचाना चाहता था। इसका जवाब देते हुए ,नूपुर शर्मा  कहती "आप क्या कह रहे है , मस्जिद में शिवलिंग का मिलना एक सच है और इसका पीछे इतिहास है जिसमे यह पता चलता है कि कैसे मुगलों द्वारा मंदिर को तोड़ के मस्जिद बनाई गई और उसमे उसमें शिवलिंग का होना एक सच है ,  आप शिवलिंग का अपमान कर रहे है ,अगर मे आपको कुरान की असलियत बता दु ,की कैसे मोहम्मद पेगम्बर ने 6 साल की बच्ची आईसा से प्यार किया और 9 साल की उम्र मे उससे शादी की ये लिखा है कुरान मे |इतना कहना ही था की अगले दिन से पूरे देश भर मे हिंसा दंगे बढ़ने लगे  जिस